एचपी गैस रि-फिलिंग प्लांट अस्थायी तौर पर बंद

कुछ दिनों बाद आपको गैस सिलेंडर मिलने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वहज एचपी गैस रि-फिलिंग प्लांट का अस्थायी तौर पर बंद होना है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 05:02 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 05:08 AM (IST)
एचपी गैस रि-फिलिंग प्लांट अस्थायी तौर पर बंद

हजारीबाग [विकास कुमार]। कुछ दिनों बाद अगर आपको गैस सिलेंडर मिलने में कठिनाई हो तो इसके लिए तैयार रहिएगा, क्योंकि जो हालात हैं उसके अनुसार आने वाले कुछ दिनों में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़ व साहेबगंज के लोगों को घरेलू गैस की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वहज हजारीबाग स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम एचपी गैस रि-फिलिंग प्लांट का अस्थायी तौर पर बंद होना है। 90 हजार मीट्रिक टन की क्षमता वाले इस प्लांट में 27 जून से गैस भरने का काम बंद कर दिया गया है। प्लांट से प्रत्येक माह 70 से 75 हजार गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाती थी। ऐसे में अब राज्य में एचपी के एकमात्र और प्लांट जमशेदपुर इन पांच जिलों में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। वहीं प्लांट पर बोझ बढऩे से इसका सीधा असर पूरे राज्य में एचपी गैस उपभोक्ताओं पर पड़ सकता है।

गैस टंकी को जांच के लिए किया गया है बंद

जानकारी के मुताबिक प्लांट के बुलेट की जांच के लिए इसे फिलहाल बंद किया गया है। दो दिनों से कर्मियों द्वारा गैस टंकी की सफाई की जा रही है। सफाई के बाद एक्सपर्ट की टीम द्वारा इसकी जांच की जाएगी। जांच में बुलेट की स्थिति ठीक होने पर ही आगे यहां गैस री-फिलिंग की इजाजत प्लांट को दी जाएगी। टंकी में गड़बड़ी आने पर फिर से प्लांट शुरू होने में कम से कम तीन से छह माह का समय लग सकता है।

आलोक कुमार, प्लांट प्रबंधक ने कहा कि प्लांट बंद होने से गैस की किल्लत नहीं होगी। हमारे पास पर्याप्त गैस सिलेंडर है। उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नही होगी। सभी जिलों में सामान्य रूप से आपूर्ति होगी टंकी की जांच चल रही है। अगर रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नही रही तो 10 दिनों में हम इसे प्रारंभ कर देंगे।

chat bot
आपका साथी