बरकट्ठा में बनेगा बीडीओ-सीओ का आवास

विधायक ने रखी आवास निर्माण की आधारशिला पांच करोड़ 59 लाख की लागत से होगा निर्माण प्रखं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 05:41 PM (IST)
बरकट्ठा में बनेगा बीडीओ-सीओ का आवास
बरकट्ठा में बनेगा बीडीओ-सीओ का आवास

विधायक ने रखी आवास निर्माण की आधारशिला, पांच करोड़ 59 लाख की लागत से होगा निर्माण, प्रखंड में रहेंगे अधिकारी व कर्मचारी

संवाद सूत्र बरकट्ठा( हजारीबाग): विधायक अमित कुमार यादव ने शनिवार को बरकट्ठा में दो विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। विधायक ने सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड सह अंचल अधिकारी व कर्मियों के आवास निर्माण की आधारशिला रखी। इस आवासीय भवन का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल हजारीबाग के देखरेख में पांच करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से लॉडस इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जाएगा। इसमें जिसमें बीडीओ, सीओ, प्रवेक्षक समेत अन्य सभी कर्मियों के रहने के लिए आवास रहेगा। इसके पश्चात विधायक ने बरकट्ठा साप्ताहिक हाट स्थल पर सुंदरीकरण निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। सुंदरीकरण का कार्य एनआरईपी विभाग हजारीबाग से लगभग 41 लाख रुपये की लागत से किया गया है, जिसमें पेबर ब्लॉक, पीसीसी पथ, चबूतरा, 3 पनसोखा का निर्माण किया गया है। विधायक ने कहा कि आवास के बन जाने से पदाधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय में निवास करने में सहूलियत होगी। वहीं बाजार के सौंदर्यीकरण होने से दूर दराज क्षेत्रों से हाट आने वाले दुकानदारों और किसानों को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर बरही एसडीओ पूनम कुजूर, बरकट्ठा बीडीओ कृति बाला लकडा, जिप सदस्य कुमकुम देवी, प्रमुख रामलखन मेहता, सांसद प्रतिनिधि केदार साव, भाजपा मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक, भोला प्रसाद, भाजयुमो अध्यक्ष रतन पासवान, महेंद्र प्रसाद, दर्शन सोनी, सुनील कुमार गुप्ता श्यामसुंदर यादव, विशाल सिंह, बलदेव यादव, मो खलील अंसारी, पितांबर नायक, समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी