संक्रमित के गांव के सभी 34 सैंपलों की रिपोर्ट आइ निगेटिव

संसू बरही प्रखंड के बूढ़ीडीह से गिरफ्तार एक वारंटी कोरोना संक्रमित निकलने के बाद स्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 06:16 AM (IST)
संक्रमित के गांव के सभी 34 सैंपलों की रिपोर्ट आइ निगेटिव
संक्रमित के गांव के सभी 34 सैंपलों की रिपोर्ट आइ निगेटिव

संसू, बरही : प्रखंड के बूढ़ीडीह से गिरफ्तार एक वारंटी कोरोना संक्रमित निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके परिजन समेत उसके गांव बूढ़ीडीह के 35 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल की जांच की गई। इसमें लिया गया सभी सैंपल नेगेटिव निकला। यह जानकारी बरही अनुमंडलीय अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने दी। यह खबर सुनने के बाद ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर है। ग्रामीणों का सैंपल बरही अनुमंडलीय अस्पताल का स्वास्थ टीम द्वारा पिछले 27 जून को लिया गया था। साथ ही जानकारी देते हुए डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि पिछले 27 जून को बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी समेत बरही थाने के सभी पुलिसकर्मियों का थर्मल स्क्रीनिग किया गया था, जिसमें सभी सामान्य व स्वस्थ पाए गए। प्रोटोकॉल के मुताबिक छठे दिन यानी सोमवार को बरही थाना प्रभारी समेत 60 पुलिस कर्मियों का लिया गया सैंपल को रांची भेजा गया है। जिसका रिजल्ट बुधवार शाम तक आने की संभावना है। हालांकि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी संक्रमित व्यक्ति के गांव बूढ़ीडीह में लगाया गया बैरियर फिलहाल लगा रहेगा और गांव कंटेनमेंट जॉन रहेगा। बरही सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निर्धारित समय या एसडीओ के अगले आदेश तक बूढ़ीडीह गांव कंटेनमेंट जोन बना रहेगा।

chat bot
आपका साथी