हूल दिवस पर लिया पौध संरक्षण का संकल्प

जासं हजारीबाग झारखंड सरकार के पौधा रोपो-पानी रोको अभियान के अंतर्गत हूल दिवस के अवस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 06:16 AM (IST)
हूल दिवस पर लिया पौध संरक्षण का संकल्प
हूल दिवस पर लिया पौध संरक्षण का संकल्प

जासं, हजारीबाग: झारखंड सरकार के पौधा रोपो-पानी रोको, अभियान के अंतर्गत हूल दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड, राज्य प्रशिक्षण केंद्र सह जिला मुख्यालय, हजारीबाग के परिसर में मुख्यालय के रोवर तथा सीनियर स्काउट द्वारा वृक्षारोपण एवं संरक्षण का कार्य किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लगाए गए पौधों से भी घास फूस निकाल कर उसकी सफाई की गई। पानी रोको अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण हेतु परिसर में लगे हुए चापानल के पास गड्ढे का निर्माण किया गया। इससे कि वर्षा तथा चापाकल का पानी परिसर से बाहर न जा सके। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में लोग पौधों को नष्ट कर रहे हैं जिसे कई प्रकार की प्रदूषण फैल रहा है। इसकी रक्षा के प्रति हम सबों को जागरूक होना है और दूसरों को भी जागरूक करना है। मौके पर राज्य प्रशिक्षण आयुक्त , विपिन कुमार, जिला सभापति नीरज कुमार, जिला सचिव शुभेंदु टैगोर, जिला आयुक्त राजेश्वर प्रसाद सिन्हा, स्काउट शिक्षक उज्जवल आयकत, शत्रुंजय पाठक, निखिल पांडे, अभिजीत कुमार राणा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी