शार्ट सर्किट से ब्लास्ट हुआ फ्रिज, डेढ़ लाख की संपत्ति खाक

संसू दारू(हजागीबाग) थाना क्षेत्र के मेड़कुरी पंचायत के जमुआ गांव में रविवार को 440 वोल्ट के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 07:56 PM (IST)
शार्ट सर्किट से ब्लास्ट हुआ फ्रिज, डेढ़ लाख की संपत्ति खाक
शार्ट सर्किट से ब्लास्ट हुआ फ्रिज, डेढ़ लाख की संपत्ति खाक

संसू, दारू(हजागीबाग): थाना क्षेत्र के मेड़कुरी पंचायत के जमुआ गांव में रविवार को 440 वोल्ट के तार में हुए शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गयी। आग से करीब डेढ़ लाख रुपए का गृह स्वामी को नुकसान हो गया। घर में आग फ्रिज के कारण लगी, जो शार्ट सर्किट से बलास्ट कर गई और उसके बाद फ्रिज में लगी आग ने घर को चपेट में ले लिया। घटना रविवार की सुबह करीब 9:30 की बतायी जा रही है। ग्रामीणों की तत्परता के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान घर में रखे फ्रीज, कूलर, सोफा सेट, दीवान, बैग में रखे जेवरात समेत अन्य समान जलकर राख हो गया। निरंजन सिंह ने आवेदन देकर आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है । घटना की सूचना मिलते ही दारू थाना प्रभारी विनोद तिर्की के निर्देश पर एएसआई कालेश्वर महतो घटना की जांच की।

chat bot
आपका साथी