गोबरबंदा पंचायत में बांटा गया राशन

इचाक गोबरबंदा पंचायत के मुखिया अंजना मेहत ने गरीबों के बीच 7 क्विटल चावल का वितरण कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 08:28 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 08:28 PM (IST)
गोबरबंदा पंचायत में बांटा गया राशन
गोबरबंदा पंचायत में बांटा गया राशन

इचाक : गोबरबंदा पंचायत के मुखिया अंजना मेहत ने गरीबों के बीच 7 क्विटल चावल का वितरण किया। इस संबंध मे मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि रंजीत मेहता ने बताया कि गोबरबंदा पंचायत अन्तर्गत सिझुआ, दांगी, रूद गांव के वार्ड सदस्य द्वारा वैसे गरीबों को चिन्हित किया गया जिसका राशन कार्ड नही था ।और वह अत्यंत गरीब है ।वैसे 35 परिवार के बीच सरकार द्वारा दी गई अनुदान राशि 10 हजार और अपना रुपया सात हजार मिलाकर तत्काल दस दस किलो चावल गरीबो को दिया।सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बारी बारी से राशन दिया गया। साथ ही देश मे कोरोना वायरस की बढ़ती संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन का पालन सख्ती से करने की बात कही गई। मुखिया श्रीमती अंजना मेहता ने कहा कि हम अपने पंचायत में किसी गरीब को भूखा सोने नही देंगे। जब तक लोक डाउन रहेगा गरीबो को अनाज की कमी नही होने देंगे। मौके पर उपमुखिया दिनेश कुमार मेहता, पंचायत सेवक नेमधारी महतो, रोजगार सेवक चंदन कुमार, बीएफटी कैलाश राम, वार्ड सदस्य वकील राम के अलावा अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी