सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त

बरकट्ठा चलकुशा प्रखंड के मनैया पंचायत भवन के समीप सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 08:45 PM (IST)
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त

बरकट्ठा : चलकुशा प्रखंड के मनैया पंचायत भवन के समीप सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह जिला प्रशासन के साथ पहुंचे। मौके पर ग्रामीणों की समस्या को सुना। जनता दरबार में ग्रामीणों ने सबसे अधिक विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, पीएम आवास, शौचालय, दाखिल खारिज, पेयजल की समस्या को रखा। उपायुक्त ने एक-एक समस्या को सुना। मौके पर उपायुक्त ने बीडीओ को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने जनता दरबार के क्रम में ही विधवा पेंशन को निष्पादन करने की बात कही। उपायुक्त ने तत्काल पांच विधवा महिला को पेंशन की स्वीकृति दी। विधवा पेंशन मिलने के बाद महिला काफी भावुक हो गई। उपायुक्त ने स्थानीय मुखिया को निर्देशित किया कि सभी काम छोड़ कर गर्मी से पहले पेयजल की समस्या को दूर करें। उपायुक्त ने सभी विभाग को निर्देशित भी किया कि जनता की समस्या को पहले निदान करे। जनता दरबार में स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, बैंक, बाल विकास परियोजना समेत कई विभाग ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।

------ 

डीसी एवं विधायक ने बिरहोर कॉलोनी का किया निरीक्षण

बरकट्ठा : चलकुशा प्रखंड के मनैया पंचायत स्थित जमसोती बिरहोर टोला का निरीक्षण बुधवार को उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह और विधायक अमित कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर अवस्थित 11 आवासों में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। 11 बिरहोर परिवारों के लगभग 51 आबादी वाले बिरहोर समुदाय के कॉलोनी में कई घरों की स्थिति से अवगत हुए। उपायुक्त ने प्रखंड विकास अधिकारी समेत वरीय अधिकारियों को आवास की आवश्यक मरम्मत सहित रंग-रोगन, बिजली व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया। बिरहोर परिवारों को बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई कराने, नशापान से दूर रहने की नसीहत दी। महिलाओं को रोजी रोजगार व स्वरोजगार योजना से जोड़ मुर्गीपालन, सुकरपालन योजना के तहत आजीविका मिशन के जेएसएलपीएस से जोड़ने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी