सड़क दुर्घटना में मृत युवकों को ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

विष्णुगढ़ प्रखंड के सोनततुरपी में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर गांव के ग्रामी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 09:19 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 09:19 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में मृत युवकों को ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि
सड़क दुर्घटना में मृत युवकों को ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

विष्णुगढ़ : प्रखंड के सोनततुरपी में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर गांव के ग्रामीणों एवं महिलाओं ने साल 2016 में सड़क

दुर्घटना में काल कलवित 12 युवाओं को श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक नागेंद्र महतो में भी श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए। दर्जनों ग्रामीणों ने श्रद्धासुमन अर्पित की। मौके पर पूर्व विधायक कहा कि उनकी स्मृति को संयोज कर रखना हमारी जवाबदेही है। हमारी संवेदना मृतकों के परिजनों के प्रति हमेशा बनी रहेगी। झामुमो नेता रामप्रकाश भाई पटेल ने चार साल पूर्व घटी इस घटना पर दु:ख जाहिर किया। कहा कि युवाओं की हुई मौत से हुई अपार क्षति की पूर्ति असंभव है। पर वे सब के मन मस्तिष्क में हमेशा बने रहेंगे। ज्ञात हो कि 14 फरवरी 2016 को सरस्वती जी की मूर्ति विसर्जन करने जा रहे जुलूस को जीटी रोड से गुजर रही बेकाबू लारी ने रौंद दिया था। जिससे गांव के सुखदेव पंडित, संजय बरनवाल, राम प्रसाद बरनवाल, विनय शर्मा, सचिन राणा, सौरभ यादव, शंकर पंडित, अजय राणा, मोहन पंडित, ओम प्रकाश पंडित, हेमलाल पंडित एवं गौतम बरनवाल की मौत मौके पर हो गई।इनकी बरसी पर आयोजित सभा में जिला झामुमो अध्यक्ष एवं पुर्व मुखिया शंभूलाल यादव, आशीष कुमार बार्डर, गैडा मुखिया आशा देवी, पंसस संजू देवी, सुधीर सिंह, छोटेलाल यादव, रणजीत यादव, हरि यादव, किशोर यादव, किशोर कुमार मंडल, शत्रुधन मंडल, महादेव मंडल, मेहताब हुसैन, मनोज यादव, जीतेंद्र सिंह, ईश्वर यादव, मुन्ना यादव, मिठू यादव, विशुन यादव,अशोक सोनी, प्रदीप सिंह, शंभू शर्मा, गोपीचंद महतो, आदि मुख्य उपस्थित थे।

माले ने अलग सभा कर दी श्रद्धांजलि

युवकों की याद में भाकपा माले की आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह खासतौर पर उपस्थित थे।उन्होंने कहा कि घटी दर्दनाक घटना से कई घरों का चिराग बुझ गया। गांव ही नहीं जहां तक यह खबर गई वहां मातम परस गया था। होनी के आगे हम सभी को नतमस्तक होना पड़ता है। मारे गये सभी गांव के एक उत्सव में शामिल हो रहे थे। मौके पर माले के शेख तैयब, जानकी शर्मा, पवन महतो, पूनम महतो, सरिता साहु, रामचंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी