विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाए कई नए मॉडल

कटकमसांडी शुक्रवार को प्रखंड के करिवाआसन अवस्थित उर्सूलाइन मिशन स्कूल में विज्ञान प्रदश्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 08:55 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:20 AM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाए कई नए मॉडल
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाए कई नए मॉडल

कटकमसांडी :शुक्रवार को प्रखंड के करिवाआसन अवस्थित उर्सूलाइन मिशन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि फादर राबर्ट डुंगडुंग, विशिष्ट अतिथि सह आरसी मिशन हाई स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक कौशलेंद्र झा व प्राचार्या सिस्टर जोसेफिन ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता मे कक्षा छह व कक्षा आठ के शामिल बच्चों ने गोबर गैस संयंत्र, पावर बैंक, पर्यावरण व प्रदूषण, वाटर पंप, सोलर हाउस, अल्ट्रानेटिव करेंट, मिक्सर, इमरजेंसी लाइट, जल चक्र, कम्पास, पेरिस्कोप, ज्वालामुखी, वर्षा, जल संरक्षण, विद्युत बेल, पवन चक्की, वैश्विक उष्णन, ध्वनि संचरण, रूम हीटर, मोटर पा‌र्ट्स, सिचाई मशीन, फेफड़े मे श्वसन क्रिया, पाचन तंत्र, श्वसन क्रिया आदि का आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर इनके कार्यविधि का विस्तार से वर्णन किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विषयक आधारित क्विज प्रतियोगिता मे बच्चो ने भाग लिया। विजित प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर बच्चो को प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सह फादर राबर्ट डुंगडुंग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों मे अध्ययनरत बच्चो मे अपार प्रतिभाएं छिपी है, जिसे विद्यालय के विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाओं को उभारने की आवश्यकता है। उन्होने आगे कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी मे इस विद्यालय के बच्चो ने विभिन्न विधाओं का, जो मौडल प्रदर्शित किया है , वह काबिल-ए-तारीफ है। मौके पर विद्यालय के प्राचार्या सिस्टर जोसेफिन ने कहा कि विद्यालय में अध्यापनरत शिक्षक शिक्षिकाओं का यह मेहनत का प्रतिफल है, जो बच्चो ने एक से बढ़कर एक मौडल प्रस्तुत कर मौजूद लोगो को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सिस्टर शीला, सिस्टर अलका, मिस रीता मरांडी, मिस अस्मिता, मिस आभा, मिस बेरनादत्त, मिस अनिता, मिस हेमंती, मिस अंजनी, मिस पौलिना, सिस्टर प्रभा, मिस सुजाता, मिस असिमा, अनिल सर, दिलीप सर आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी