बीएसएफ प्रशिक्षण स्कूल में विधवाओं को किया गया सम्मानित

हजारीबाग बीएसएफ प्रशिक्षण व स्कूल मेरु में शुक्रवार को 27 वां बावा दिवस मनाया गया। बावा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 06:38 AM (IST)
बीएसएफ प्रशिक्षण स्कूल में विधवाओं को किया गया सम्मानित
बीएसएफ प्रशिक्षण स्कूल में विधवाओं को किया गया सम्मानित

हजारीबाग : बीएसएफ प्रशिक्षण व स्कूल मेरु में शुक्रवार को 27 वां बावा दिवस मनाया गया। बावा अध्यक्ष विजय लक्ष्मी के नेतृत्व में मौके पर पोषक क्षेत्र के 13 विधवा और एक निशक्त को सम्मानित किया गया। बावा दिवस पर प्रशिक्षण केंद्र परिसर में नो प्लास्टिक पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को प्लास्टिक से हो रहे परेशानी, पर्यावरण को हो रहे नुकसान से अवगत कराते हुए प्लास्टिक का उपयोग से परहेज करने की अपील की गई। अध्यक्षा ने दैनिक जीवन में पानी, बिजली के उपयोग, पानी बचाने के उपाय पर चर्चा की गई। बताया गया कि बीएसएफ परिवार के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए परिसर में हीं रांची के फेंडस अकादमी, रांची द्वारा मेडिकल इंजनीयरिग की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कराने की करार किया गया है। इसके अलावा एनएसडीसी स्किल कार्यक्रम के तहत परिसर में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए चलाए जा रहे सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटिशियन के कार्यों से अवगत कराया गया। बताया गया कि यहां 120 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही है। वहीं दर्जनों महिलाएं पूर्व में प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन चुकी है। समारोह के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी