हिदी देश को एकसूत्र में बांधनेवाली भाषा

हजारीबाग दामोदार घाटी निगम राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने हेतु दामोदर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 09:01 PM (IST)
हिदी  देश को एकसूत्र में बांधनेवाली भाषा
हिदी देश को एकसूत्र में बांधनेवाली भाषा

हजारीबाग : दामोदार घाटी निगम राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने हेतु दामोदर घाटी निगम, हजारीबाग में हिन्दी पखवाड़ा समारोह 01 से 14 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इस हिन्दी दिवस, पखवाड़ा के दौरान सुलेख, आशुभाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ, हिन्दी टंकण एवं हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भी डीवीसी के हिन्दी भाषी एवं हिन्दीनतर भाषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। समापन समारोह में इन सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडली में प्रो. विजयकान्त धर दुबे, डॉ0 सुनील कुमार दुबे, डॉ0 अखिलेश्वर दयाल सिंह डॉ0 गजेन्द्र सिंह थे ।

हिन्दी दिवस, पखवाड़ा के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एमवीआर रेड्डी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी लिमिटेड थे, जबकि विशिष्ट अतिथि सजल बनर्जी थे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर हिन्दी दिवस, पखवाड़ा के पुरस्कार र वितरण समारोह का उदघाटन किया।

आकाशवाणी के उद्घोषक मनमथनाथ मिश्रा के सुमधुर गीतों से श्रोताओं का मन मोह लिया। उनके गीत हवाओं से कह दो, घटाओं से कह दो को काफी सराहा गया ।

मुख्य अतिथि श्री रेड्डी ने कहा कि हिन्दी ही वह भाषा है जो समूचे देश को एक सूत्र में बांधे रखती है। मौके पर प्रिया कुमारी रंजन, विकास कुमार, कृपा शंकर सिन्हा, हरेन सरकार, गंगाधर महतो, गया प्रसाद शर्मा, रवि किशोर उरांव, ओंकार नाथ, ए के मौर्या आदि थे।

chat bot
आपका साथी