बाइक की टक्कर से सड़क पर गिरा साइकिल सवार, ट्रक ने कुचला, मौत

संवाद सहयोगी बरही (हजारीबाग) बरही थाना अंतर्गत बरसोत चौक पर मंगलवार की दोपहर सड़क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:13 AM (IST)
बाइक की टक्कर से सड़क पर गिरा साइकिल सवार, ट्रक ने कुचला, मौत
बाइक की टक्कर से सड़क पर गिरा साइकिल सवार, ट्रक ने कुचला, मौत

संवाद सहयोगी, बरही (हजारीबाग) : बरही थाना अंतर्गत बरसोत चौक पर मंगलवार की दोपहर सड़क हादसे में बरसोत गांव के 53 वर्षीय काशी साव (पिता रीतलाल साव) की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं कोनरा मोहल्ला के दो लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में कोनरा मोहल्ला निवासी मो. कुर्बान का 35 वर्षीय पुत्र मो. कबीर उर्फ डब्लू एवं उसकी 70 वर्षीय सास सकीना खातून (पति मो. शफीक) शामिल है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। बताया जाता है कि उक्त कुर्बान अपनी सास को लेकर बाइक से बरकट्ठा से वापस बरही की ओर आ रहा था। इसी दौरान साइकिल से सड़क पार कर रहे बरसोत ग्राम निवासी काशी साव पिता रीतलाल साव से जा टकराया। साइकिल में टक्कर लगने से रीतलाल साव सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक (जेएच बीयू 1212) को पकड़ा गया। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने बरसोत चौक को करीब एक घंटा तक जाम रखा। मौके पर पहुंचे बरही अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के आश्वासन बाद जाम हटाया गया। ग्रामीणों ने बरसोत चौक पर प्रस्तावित फ्लाईओवर के नीचे ग्रामीणों के आने जाने के लिए अंडर पास निर्माण करवाने, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की मांग रखा गया।

chat bot
आपका साथी