11 हजार वोल्ट की चपेट में आया उपचालक, मौत

संवाद सहयोगी हजारीबाग एनएच 33 स्थित कॉलेज मोड़ के समीप 11 हजार वोल्ट की झूलते तार ने ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:53 PM (IST)
11 हजार वोल्ट की चपेट में आया उपचालक, मौत
11 हजार वोल्ट की चपेट में आया उपचालक, मौत

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : एनएच 33 स्थित कॉलेज मोड़ के समीप 11 हजार वोल्ट की झूलते तार ने एक की जान ले ली। मृतक ट्रेलर ट्रक का उपचालक है और वाहन में तार फंसने के बाद हटाने के क्रम में करंट की चपेट में आ गया। घटना संध्या करीब छह बजे की है। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची कोर्रा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है ।

घटना की बाबत बताया जाता है कि ट्रेलर एक पुरानी गाड़ी लोड कर राजस्थान जा रहा था। इसी दौरान 11 हजार वोल्ट की तार टेलर में फंस गया। उपचालक ने तार को हटाने की कोशिश कर रहा था, जिसमें करंट लगने से वह बेहोश हो गया। मौके पर कोर्रा थाना के एएसआइ रंजीत लिडा घटनास्थल पर पहुंचे व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल उपचालक को आनन फानन सदर अस्पताल भेजा । एएसआइ ने बताया कि जानकारी मिली है कि युवक राजस्थान के रहने वाला है। पहचान कर उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी