दो महिला सहित 13 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी

संवाद सहयोगी हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार प्रवासियों के आगमन के साथ भले ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:20 AM (IST)
दो महिला सहित 13 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी
दो महिला सहित 13 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी

संवाद सहयोगी हजारीबाग : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार प्रवासियों के आगमन के साथ भले ही बढ़ रही हो, लेकिन कोरोना योद्धाओं की बदौलत संक्रमित मरीज उतनी ही तेजी के साथ जंग भी जीत रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को एक बार फिर से कोरोना से जंग जीतनेवाली दो महिलाएं सहित 13 मरीजों को छुट्टी देकर उन्हें घर भेजा गया। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 135 पहुंच गया, जबकि अब भी 49 मरीज इलाजरत हैं। वहीं दो संक्रमित मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। अधिकांश हैं प्रवासी :

जानकारी के मुताबिक जिन 13 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई, उनमें से अधिकांश प्रवासी कामगार हैं। सूत्रों के अनुसार छुट्टी पानेवाले मरीजों में चौपारण प्रखंड के चार, केरेडारी के एक, इचाक के एक, बरकट्ठा के एक एवं चलकुशा के तीन मरीज शामिल हैं। सभी मरीजों को सिविल सर्जन डॉ. संजय जायसवाल, एचएमसीएच के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ. एके. सिंह , डीपीएम रविशंकर, डीडीएम दिवाकर अंबष्ठ, अस्पताल प्रबंधक मो. शहनवाज, एनएनएम व वार्ड ब्याय में ज्योति दयाल, विक्की कुमार सहित बड़ी संख्या में सीएस कार्यालय एवं अस्पताल के कर्मियों ने ताली बजाकर मरीजों को विदा किया। सभी स्वस्थ हुए मरीजों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा ममता वाहन से उनके घर भेजा गया। जहां अगले 14 दिनों तक सभी स्वस्थ्य हुए मरीजों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा।

chat bot
आपका साथी