चुनावी पाठशाला में मतदाताओं को जागरूक करने का निर्णय

चौपारण नगर भवन में निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं चुनाव पाठशाला से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 10:34 PM (IST)
चुनावी पाठशाला में मतदाताओं को जागरूक करने का निर्णय
चुनावी पाठशाला में मतदाताओं को जागरूक करने का निर्णय

चौपारण : नगर भवन में निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं चुनाव पाठशाला से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव, अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता, रीना कुमारी, श्रीकृष्ण मेहता ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में बनने वाले मतदाता के लिए यह कार्यक्रम संचालित होगा। प्रशिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा, मो.कैसर आलम, उमेश कुमार सिंह एवं राकेश कुमार ने प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए कहा कि 14 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को इससे जोड़ना है। निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन सभी उच्च एवं +2 विद्यालयों में किया जाएगा। उस विद्यालय के एक शिक्षक नोडल अधिकारी के रूप में नामित होंगे एवं उन्हीं की देखरेख में क्लब चलेगा। प्रत्येक मतदान केंद्र में एक चुनाव पाठशाला का भी गठन किया जाएगा जिसमें 14 से 18 आयु वर्ग के वैसे बच्चों को रखा जाएगा जो विद्यालय से बाहर हैं। इसकी देखरेख बीएलओ करेंगे। दोनों क्लब के माध्यम से भावी मतदाताओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं चुनावी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए एक अच्छा मतदाता बनने के लिए प्रेरित करना है। प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला में प्रखंड के 172 मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं सभी उच्च विद्यालयों के नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित एक-एक शिक्षक प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी