सुदेश चंद्रवंशी अध्यक्ष और छेदी ठाकुर बने महामंत्री

संस हजारीबाग अत्यंत पिछड़ी जातियों के प्रतिनिधियों की बैठक जैन भवन बड़ा बाजार में अजीत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 05:09 PM (IST)
सुदेश चंद्रवंशी अध्यक्ष और छेदी ठाकुर बने महामंत्री
सुदेश चंद्रवंशी अध्यक्ष और छेदी ठाकुर बने महामंत्री

संस, हजारीबाग : अत्यंत पिछड़ी जातियों के प्रतिनिधियों की बैठक जैन भवन बड़ा बाजार में अजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें अत्यंत पिछड़ी जातियों के उत्थान और विकास के लिए अत्यंत पिछड़ा उत्थान मंच का गठन करते हुए सर्वसम्मति से सुदेश कुमार चंद्रवंशी को अघ्यक्ष व छेदी ठाकुर को महामंत्री निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी व महामंत्री छेदी ठाकुर ने बताया कि मंच के गठन का उद्देश्य अत्यंत पिछड़ा जातियों के लिए बनाए गए एनेक्सचर 1 की सभी जातियों को जोड़ कर एक मजबूत संगठन तैयार कर उनके उत्थान के लिए कार्य करना है। इस कार्यक्रम में चंद्रवंशी समाज, नाई समाज, तेली समाज, प्रजापति समाज,राणा समाज के लोग उपस्थित हुए। मंच के गठन के अवसर पर चंद्रवंशी समाज के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार ,तैलिक समाज के जिला अध्यक्ष नारायण साव, प्रजापति समाज के डॉक्टर सुरेश कुमार भंडारा, विश्वकर्मा समाज के अधिवक्ता मनोज राणा, साहू सहित समाज के वरिष्ठ नेता काली साव ने भी बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम में राम वृक्ष ठाकुर, गोविद राम चंद्रवंशी बरही, विजय ठाकुर, श्याम किशोर प्रसाद , महेश ठाकुर, राजन वर्मा, महेंद्र ठाकुर, रामदेव ठाकुर, दिलीप बर्मा , रविद्र प्रसाद, दिवाकर राज, महेश कुमार चंद्रवंशी जबरा, महावीर शर्मा, विजय चंद्रवंशी, अभिनव वर्मा, विजय कुमार चंद्रवंशी, दुर्गा राम चंद्रवंशी, अभिनव वर्मा,मोहित वर्मा, रविद्र वर्मा, सहदेव राम, ब्रह्मा देव शर्मा, दिलीप सिंह चंद्रवंशी, विजय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी