बनासो में नवविवाहिता ने किया पौधरोपण

संवाद सूत्र विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो में नवविवाहिता अविनाश और नीलम ने अपने घर के अहाते

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 05:59 PM (IST)
बनासो में नवविवाहिता ने किया पौधरोपण
बनासो में नवविवाहिता ने किया पौधरोपण

संवाद सूत्र विष्णुगढ़ : प्रखंड के बनासो में नवविवाहिता अविनाश और नीलम ने अपने घर के अहाते में पौधरोपण किया। इस दौरान उपस्थित झामुमो के केंद्रीय सचिव रामप्रकाश भाई पटेल, अमूल्यचंद्र पांडेय, वन पदाधिकारी सुरेश राम, वन कर्मी अंशू पाण्डेय ने नवविवाहिता के पौधरोपण किए जाने के कार्य की सराहना की। कहा कि नवविवाहिता ने पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता का सबूत दिया है। उन्होंने ऐसे शुभकार्य में पौधरोपण करने की अपील सबों से की। नवविवाहित दंपती ने लगाए पौधों की सुरक्षा करने की गारंटी देते हुए आगे भी पौधरोपण करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में पर्यावरण की समस्या से कई मुश्किलें उत्पन्न होकर रह गई है। इसमें वर्षापात में कमी सबसे बडी समस्या बन गई है, जिससे नीचे जाते पानी का स्तर से जल संकट गहरता जा रहा है। इससे निजात पाने के लिए पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा सहज और सरल उपाय है। अधिक से अधिक से पौधों का रोपण कर उसकी सुरक्षा की जवाबदेही सबों की है। इस जरूरी कार्य में सबों को जुटने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी