ड्राईवर को बेटा बना प्रखंड टापर

बरकट्ठा कहा गया है कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभा अपना मार्ग प्रशस्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:30 AM (IST)
ड्राईवर को बेटा बना प्रखंड टापर
ड्राईवर को बेटा बना प्रखंड टापर

बरकट्ठा : कहा गया है कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभा अपना मार्ग प्रशस्त कर ही लेती है। इसका ज्वलंत उदाहरण उस समय देखने को मिला जब प्रखंड के गैंडा निवासी ठकुरी साव के पुत्र सन्दीप साव मैट्रिक की परीक्षा में प्रखंड टॉपर बना। टॉपर संदीप के पिता एक ट्रक ड्राइवर हैं। संदीप साव ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 474 अंक लाकर प्रखंड के छात्रों के लिए एक मिसाल पेश किया है। वहीं संदीप जिला स्तर पर भी टॉप 10 छात्रों में भी अपना स्थान बनाने में सफल हुआ। ज्ञात हो कि संदीप प्रखंड के प्रोजेक्ट प्लस 2 स्कूल गैंडा का छात्र है। संदीप ने अपनी सफलता का श्रेय तुर्कबाद में संचालित कोचिग के संचालक रणजीत पांडेय व विद्यालय के शिक्षकों को दिया। साथ ही बताया कि उनका लक्ष्य फिलहाल आइएससी में भी अच्छा प्रदर्शन करना है।

chat bot
आपका साथी