महुदी गांव का रामनवमी जुलूस रहेगा यथावत, पुलिस प्रशासन चौकस

बड़कागांव बड़कागांव प्रखंड के महुदी गांव के रामनवमी जुलूस यथावत रखते हुए बाकी सभी गांव म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 09:03 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:15 AM (IST)
महुदी गांव का रामनवमी जुलूस रहेगा यथावत, पुलिस प्रशासन चौकस
महुदी गांव का रामनवमी जुलूस रहेगा यथावत, पुलिस प्रशासन चौकस

बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के महुदी गांव के रामनवमी जुलूस यथावत रखते हुए बाकी सभी गांव में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से  तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सभी संवेदनशील, धार्मिक स्थल, जुलूस मार्ग, मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरा, दंडाधिकारी तथा पुलिस बल तैनात की गई है। रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से बादम, बड़कागांव, हरली,  चौपदार बलिया,  महुदी के अलावा कई गांव में सभी समुदायों के बीच प्रशासन की ओर से एसी सह बड़कागांव प्रभारी दिलीप तिर्की, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ वैभव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा,  थाना प्रभारी मुकेश कुमार आदि अधिकारियों ने सभी गांव का दौरा कर अवलोकन करते हुए लोगों से शांतिपूर्वक भाईचारगी के साथ रामनवमी मनाने की अपील भी की गई है। रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के चुनौती को देखते हुए एसडीपीओ डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन रामनवमी त्योहार को लेकर चुस्त-दुरुस्त है। किसी को भी त्यौहार में खलल पैदा करने की आजादी नहीं दी जाएगी । शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है, जिसमें कई लोगों का नाम पुलिस प्रशासन के पास आई हुई है। उसकी जांच पड़ताल चल रही है। व्हाट्सएप ग्रुप में गलत मैसेज फैलाने वाले के ऊपर निश्चित ही कड़ी करवाई होगी तथा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं डीएसपी ने आगे कहा कि  अफवाहों पर लोग ध्यान नहीं देंगे। शरारती तत्वों की सूचना शीघ्र पुलिस को दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके अलावा सभी अति संवेदनशील धार्मिक स्थल जुलूस मार्ग, मेला स्थल, पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी।  इसके अलावा प्रखंड में रामनवमी को लेकर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात किए जा रहे हैं। प्रखंड के कुल 44 लाइसेंसी धारी अखाड़ा के द्वारा रामनवमी की  जुलूस निकाली जाएगी, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध लोगों से शांतिपूर्वक रामनवमी संपन्न कराने की अपेक्षा है।

----------------

chat bot
आपका साथी