पहली बार ओएमआर शीट में दी परीक्षा, नहीं हुई परेशानी

हजारीबाग : पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा दे रहे आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को इसमें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 07:19 PM (IST)
पहली बार ओएमआर शीट में दी परीक्षा, नहीं हुई परेशानी
पहली बार ओएमआर शीट में दी परीक्षा, नहीं हुई परेशानी

हजारीबाग : पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा दे रहे आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को इसमें ज्यादा परेशानी नही हुई। पहले दिन की परीक्षा में पांच खंड में प्रश्न पूछे गए है। सभी खंड में 1 से 20 तक प्रश्न थे लेकिन ओएमआर शीट खंडवार नंब¨रग नही कर 1 से 100 तक नंब¨रग थे। इस वजह से थोड़ी परेशानी हुई लेकिन शिक्षकों के समझाने के बाद आसानी से प्रश्न हो विद्यार्थियों ने हल किया। आसान थे प्रश्न, नही हुई परेशानी संतोष कुमार - 48

प्रश्न आसान थे। ओएमआर शीट भरने में कोई परेशानी नही हुई। कम लिखना पड़ा, ओएमआर शीट से परीक्षा देना आसान लगा

- आराध्या ¨सह फोटो 49

कम समय में हमनें सवालों को हल कर लिया। परीक्षा में कम लिखना पड़ा। ओएमआर शीट भरने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी