532 एनपीएस स्कूलों में ताला, 4062 पारा शिक्षक हड़ताल पर

हजारीबाग : मांगों के समर्थन और पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में जिले के चार हजार 62 पारा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:36 PM (IST)
532 एनपीएस स्कूलों में ताला, 4062 पारा शिक्षक हड़ताल पर
532 एनपीएस स्कूलों में ताला, 4062 पारा शिक्षक हड़ताल पर

हजारीबाग : मांगों के समर्थन और पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में जिले के चार हजार 62 पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से पहले दिन शनिवार को स्कूलों में व्यवस्था चरमरा गई। 606 नव प्राथमिक विद्यालयों में 532 में शनिवार को ताला लटका रहा। कुछ विद्यालय खुले, बच्चे आए लेकिन पढ़ाई नहीं हुई। बच्चे एमडीएम का भोजन खाकर चले गए। यहीं हाल उन प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में भी रहा जहां पारा शिक्षक नियोजित हैं और उनके नहीं आने से बच्चों की कक्षाएं पूरे दिन नहीं हो सकी। दूसरी ओर हड़ताल को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने उपायुक्त सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था बहाल करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। जानकारी के मुताबिक शनिवार संध्या तक 350 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न स्कूलों में की गई है। सोमवार से संभवत सभी स्कूलों में पठन पाठन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा

देर रात तक चली बैठक, लिए गए कई निर्णय

उपायुक्त सभागार में हड़ताल से निपटने के लिए मैराथन बैठक हुई। दोपहर तीन बजे शुरू हुई बैठक संध्या छह बजे तक जारी थी। इस दौरान प्रतिनियुक्त शिक्षक, एनपीएस स्कूलों की जानकारी और की जा रही व्यवस्था पर विस्तार से उपायुक्त ने प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारियों से बातचीत की। समाधान कर शिक्षा व्यवस्था सुचारु करने की बात कहीं। और उग्र होगा आंदोलन, क्षेत्र में भाजपा विधायक, सांसद का होगा विरोध

सरकार से दो- दो हाथ करने के मूड में पारा शिक्षकों ने सरकार और अपनी मांगों को लेकर और तेज विरोध करने की बात कहीं है। जिलाध्यक्ष चंदन मेहता ने बताया कि हमारा चरणबद्ध आंदोलन प्रखंडों में पुतला दहन से शुरू हो गया है। हमारे मित्रों को सरकार ने जेल भेजा है। उन्हें अविलंब छोड़ने की बात कहते हुए पारा शिक्षकों ने कहा कि सड़क से सदन तक हमारा आंदोलन शुरू हो गया है। हम भाजपा के सांसद विधायकों का भी हर कार्यक्रम में उनका विरोध करने वाले हैं। हमारी मांगे पूरी होने तक विरोध जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी