सीएनटी से चंद्रवंशियों को करें बाहर नहीं तो होगा चक्का जाम

हजारीबाग : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने राज्य सरकर से सीएनटी एक्ट में बदलाव क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:21 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 04:21 PM (IST)
सीएनटी से चंद्रवंशियों को करें बाहर नहीं तो होगा चक्का जाम
सीएनटी से चंद्रवंशियों को करें बाहर नहीं तो होगा चक्का जाम

हजारीबाग : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने राज्य सरकर से सीएनटी एक्ट में बदलाव करते हुए चंद्रवंशियों को अविलंब बाहर करने की मांग की है। नहीं करने पर उग्र आंदोलन की धमकी देते हुए बरही से बहरागोड़ा तक जाम करने की चेतावनी दी है। इससे पूर्व जिला कार्यसमिति बैठक में पांच सूत्री मांगों पर विचार के बाद प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में शामिल होने विशेष रूप से महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिदास वर्मा आए थे। बैठक का आयोजन सावंत इंटर कॉलेज में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश चंद्रवंशी ने कहा कि सीएनटी से बाहर करने की मांग 2012 से की जा रही है। चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इसके बावजूद इस दिशा में सरकार मौन साधे हुए है। बताया कि इस मुद्दे पर बैठक आगामी माह में विधानसभा हॉल रांची में होनी है। यह बैठक चंद्रवंशियों की दशा और दिशा तय करेगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिदास वर्मा ने संगठन विस्तार और सामाज के निचले स्तर तक पहुंच बनाने और सबको एक साथ ले चलने का आह्वान किया।

कार्यसमिति बैठक में इनकी रही उपस्थिति

विजय राम, जानकी राम, सुरेश वर्मा, मनोज वर्मा, शैलेश चंद्रवंशी, विश्वनाथ राम, सहदेव राम, विनय शर्मा, राजेश वर्मा, पप्पू वर्मा, राजू वर्मा, शंकर वर्मा, संजय कुमार, अरुण कुमार ¨सह, दुर्गा राम, विजय शंकर, उत्तम कुमार ¨सह, महेंद्र राम, दिलीप वर्मा, अरुण राम, विशाल कुमार शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन गो¨वद राम ने की।

महासभा की पांच मांग

अति पिछड़ा आयोग का गठन, जनसंख्या के आधार पर राजनीतिक हिस्सेदारी, अति पिछड़ा छात्र-छात्राओं को छात्रावास व स्नातक तक मुफ्त शिक्षा, सीएनटी एक्ट से चंद्रवंशियों को बाहर करना सहित पांच ¨बदु है।

chat bot
आपका साथी