पिटाई कर छीन ली मोबाइल, शिकायत में गुम हो जाने की बात कहती रही पुलिस

हजारीबाग : शहरी क्षेत्र में एक बार फिर मोबाइल छिनतई गिरोह के लोग सक्रिय हो गए हैं। दिन तो दिन रात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:42 PM (IST)
पिटाई कर छीन ली मोबाइल, शिकायत में गुम हो जाने की बात कहती रही पुलिस
पिटाई कर छीन ली मोबाइल, शिकायत में गुम हो जाने की बात कहती रही पुलिस

हजारीबाग : शहरी क्षेत्र में एक बार फिर मोबाइल छिनतई गिरोह के लोग सक्रिय हो गए हैं। दिन तो दिन रात में अब ये छिनतई के बाद विरोध करने वालों की पिटाई भी कर रहे हैं। वहीं पुलिस है कि पहले थाना का मामला बता पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रही है। अगर भुक्तभोगी थोड़ा तेज है तो पुलिस उस पर चोरी की जगह मोबाइल गुम हो जाने का दबाव बनाकर आवेदन बदलने का कार्य भी करवा रही है। ताजा मामला संत कोलंबा छात्र सह विभावि एनएसएस स्वंयसेवक अमित कुमार का है। जिसके साथ 15 सितंबर को रात करीब साढ़े आठ बजे पल्सर मोटरसाइकिल से आए तीन की संख्या में छिनतई गिरोह के लोग संत जेवियर रोड में मजार के पास मोबाइल छीन लिए, विरोध करने पर पिटाई भी की। बाद में इसकी शिकायत के लिए भुक्तभोगी को तीन बार कोर्रा और सदर थाना जाना पड़ा। लेकिन एक दूसरे का एरिया बताकर आवेदन देने की बात कह मामला टालते रहे। इतना हीं नहीं कोर्ट से इसके लिए शपथ पत्र भी देने को कहा गया। बाद में हो हंगामा होने के बाद सदर थाना पुलिस ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज की। पूरे मामले में भुक्तभोगी ने एसपी को पूरी घटना से अवगत कराने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी