कटकमसांडी में हुई शांति समिति की बैठक

कटकमसांडी : मुहर्रम पर्व के मद्देनजर रविवार को कटकमसांडी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:30 PM (IST)
कटकमसांडी में हुई शांति समिति की बैठक
कटकमसांडी में हुई शांति समिति की बैठक

कटकमसांडी : मुहर्रम पर्व के मद्देनजर रविवार को कटकमसांडी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अखिलेश कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि डीसीएलआर शब्बीर अहमद, डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद विरूवा, सीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, एसआई सम्सुद्दीन खान, एएसआई परशुराम ¨सह, संजीत कुमार आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बैठक में क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधिगण व प्रबुद्धजन मौजूद थे। मौके पर डीसीएलआर शब्बीर अहमद ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए जाने में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों से प्रशासन को सहयोग की अपेक्षा है।उन्होंने कहा कि जुलूस को नियंत्रित करने के लिए मुहर्रम कमिटी द्वारा हर जुलूस में एक पहचान देकर वोलंटियरों की नियुक्ति करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक तौर पर मुहर्रम के जुलूस में दंडाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही पर्व के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। मौके पर उपस्थित डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने लोगों से आपसी भाईचारगी व साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण में पर्व मनाए की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान कहीं भी अप्रिय घटना होने की संभावना का एहसास हो तो फौरी तौर पर आप सब प्रशासन को सूचित करें। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष रामकुमार मेहता, प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय, पंसस सतीश ¨सह, मुखिया सरिता देवी, मुखिया मिन्हाज हुसैन, पंसस प्रतिनिधि नर¨सह प्रजापति, पप्पू पांडेय, इस्लाम खान, गंगाधर पांडेय, शहादत हुसैन, शहादत अंसारी, अर¨वद यादव, सम्सुद्दीन मस्तान, नीम असारी सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव के जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों ने कौमी मिल्लत व आपसी भाईचारगी के माहौल में मुहर्रम पर्व संपन्न कराए जाने पर सहमति जताई।

chat bot
आपका साथी