हजारीबाग बना एथलेटिक्स ओवर ऑल चैंपियन

हजारीबाग : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, रांची के सौजन्य से व हजारीबाग जिला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 08:14 PM (IST)
हजारीबाग बना एथलेटिक्स ओवर ऑल चैंपियन
हजारीबाग बना एथलेटिक्स ओवर ऑल चैंपियन

हजारीबाग : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, रांची के सौजन्य से व हजारीबाग जिला प्रशासन के तत्वाधान में 18-20 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अन्तर आवासीय एवं डे-बोíडंग ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हजारीबाग स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में हजारीबाग बालिका आवासीय एथलेटिक्स केन्द्र ने 83 अंक प्राप्त कर चैंपियनशिप का खिताब प्राप्त किया। बालिका वर्ग में भी विजेता आवासीय बालिका हजारीबाग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र बना। जबकि लातेहार महुआडाड आवासीय एथलेटिक्स केंद्र ने 46 अंक लेकर उप विजेता बना। बालक वर्ग में रांची होटवार डे-बोíडंग के बालकों ने 44 अंक लेकर विजेता बना। जबकि गुमला आवासीय एथलेटिक्स केंद्र ने 41 अंक लेकर उपविजेता बने। 4 गुणा 400 रीले बालिका वर्ग में आवासीय हजारीबाग केन्द्र बालिका प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बना। जबकि लातेहार महुआडॉड आवासीय केन्द्र ने द्वितीय व गढ़वा डे-बोíडंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4 गुणा 400 रीले बालक वर्ग में प्रथम स्थान राँची होटवार डे-बोíडंग , द्वितीय स्थान गुमला आवासीय ऐथलेटिक्स बालक केन्द्र व तृतीय स्थान पलामू डे-बोíडंग को प्राप्त हुआ। 4 गुणा 100 रीले बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हजारीबाग आवासीय केन्द्र , द्वितीय स्थान लातेहार महुआडॉड आवासीय केन्द्र व तृतीय स्थान गढ़वा डे-बोíडंग ने प्राप्त किया। 4 गुणा 100 रीले बालक वर्ग में प्रथम स्थान राँची डे-बोíडंग, द्वितीय स्थान गुमला आवासीय केन्द्र व तृतीय स्थान गढ़वा डे-बोíडंग ने प्राप्त किया। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि एडिशनल पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार ने खिलाड़ियों को संघर्ष कर आगे बढ़ने व जिला, राज्य और देश का नाम रौशन करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के समापन की घोषणा मुख्य अतिथि डीआरडीए के निदेशक ज्ञान विज्ञान प्रभाकर के द्वारा किया गया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव वीरेन्द्र कुमार व मुख्य तकनीकी पदाधिकारी ने किया।समापन समारोह में तकनीकी पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, विकास कुमार दास, बद्रीनाथ गोस्वामी, राजेष्वर प्रसाद सिन्हा, कोलेश्वर गोप, मंसूर आलम, अषोक भट्टाचार्य, सरफराज अहमद, चंद्रमोहन महतो, मनोज कुमार, अख्तर हुसैन, मुदसीर खान, ब्लू आकाश, उज्जवल आयकत, अनुकंपा रूंडा, सोनी कुमारी के अतिरिक्त बडी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी