पेंशनरों को सुविधा देने का बैंक ने दिया भरोसा

विष्णुगढ़ बैंक ऑफ इंडिया के विष्णुगढ़ एवं नवादा शाखा के अधिकारियों ने पेंशनर समाज क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 10:30 PM (IST)
पेंशनरों को सुविधा देने का बैंक ने दिया भरोसा
पेंशनरों को सुविधा देने का बैंक ने दिया भरोसा

विष्णुगढ़ : बैंक ऑफ इंडिया के विष्णुगढ़ एवं नवादा शाखा के अधिकारियों ने पेंशनर समाज को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। सोमवार को पेंशनर समाज के वीरेंद्र उपाध्याय के आवास पर बैंक के अधिकारियों ने सेवानिवृत्त सरकारी कर्मियों के साथ बैठक हुई। इसमें उपस्थित बीओआइ के नोडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने पेंशनर समाज से कहा कि उनकी मांगों को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पेंशनर समाज की मांगों में बढे डीए का भुगतान जल्द करने, बैंक लोन देने, अलग काउंटर बनाने, जीवन प्रमाण पत्र में सुधार किए जाने की मांग अव्वल है। उपस्थित बैंक अधिकारियो ने पेंशनर समाज को बैंक से लेन-देन में कोई परेशानी नहीं होने देने का भरोसा दिय। पेंशनर समाज ने ग्रेड पे पर खासतौर पर चर्चा की। मौके पर बीओआई विष्णुगढ़ शाखा प्रबंधक अखिलेश चंद्रा, बीओआइ नवादा के प्रबंधक देवानंद मिश्र, पेंशनर समाज के किरण सिंह, वीरेंद्र उपाध्याय, रामलाल महतो, नूपति महतो, नंदकिशोर प्रसाद सिंह, सिया देवी, टेकोचंद चौधरी, बालगोविद प्रसाद, चमन राम, बालदेव पांडेय, कालीचरण पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद, जयवीर प्रसाद स्वर्णकार, नारायण लाल, गोदावरी देवी, कन्हाय साव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी