कवालु विद्युत सबस्टेशन में अपराधियों का तांडव, ट्रांसफार्मर काट बहाए 55 लाख का तेल

दारू : प्रखंड के कवालु विद्युत सबस्टेशन में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे हथियार बंद अपराधि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 06:20 PM (IST)
कवालु विद्युत सबस्टेशन में अपराधियों का तांडव, ट्रांसफार्मर काट बहाए 55 लाख का तेल
कवालु विद्युत सबस्टेशन में अपराधियों का तांडव, ट्रांसफार्मर काट बहाए 55 लाख का तेल

दारू : प्रखंड के कवालु विद्युत सबस्टेशन में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे हथियार बंद अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। पहले से तैयार होकर पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर प्रहरी को अपने कब्जे कर गैस कटर से ट्रांसफार्मर को काटकर लाखों रुपये के तेल बहा दिए। अपराधियों की कार्रवाई से करीब 55 लाख रुपये का नुकसान सरकार को हुआ है। अपराधियों ने इस दौरान गार्ड के मोबाइल व उसके पास उपलब्ध 45 सौ रुपये भी लूट लिए। अपराधी बोलेरो से आए थे और करीब दो घंटे तक ताडव मचाने के बाद वापस लौट गए। इस बाबत विद्युत ऑपरेटर बीरेंद्र ¨सह के फर्द बयान तथा कंपनी के शंकर ¨सह के आवेदन पर दारु थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही थी। ज्ञात हो कि स्टेशन में नया ट्रांसफार्मर लगाने और उसे अपग्रेड करने का काम एलएंड टी कंपनी कर रही है।

अपराधियों ने इसी फीडर में लगाए गए पांच एमबीए के ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काट दिया और उसका 2325 लीटर तेल को बहा दिया। गैस कटर से ट्रांसफार्मर को काटे जाने से कंपनी को 55 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस संबंध में विद्युत ऑपरेटर ने बताया कि अपराधी बोलेरो और पिकअप वैन में सवार होकर आये थे और उनके पास बम और पिस्टल था। इसके बल पर उसका हाथ पैर बांधकर उसे कमरे में बंद कर दिया था। अपराधियों के जाने के बाद ऑपरेटर ने किसी तरह खिड़की खोलकर शोर किया जिसे सुनकर कुछ लोग आये और उसे कमरे से बाहर निकाला। घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लोगों का मानना है कि लूट की ख्याल से अपराधी आते तो वहां कई और कीमती सामान रखा गया है लेकिन उसे हाथ तक नहीं लगाया। ऐसे में आखिर उनका मकसद क्या था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी