Jharkhand Lockdown : हजारीबाग में कोरोना पॉजिटिव मरीज को आया चक्कर, डॉक्टरों ने की जांच

Jharkhand Lockdown हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज की तबीयत मंगलवार की शाम बिगड़ गई।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 11:49 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 11:49 AM (IST)
Jharkhand Lockdown : हजारीबाग में कोरोना पॉजिटिव मरीज को आया चक्कर, डॉक्टरों ने की जांच
Jharkhand Lockdown : हजारीबाग में कोरोना पॉजिटिव मरीज को आया चक्कर, डॉक्टरों ने की जांच

हजारीबाग, जासं। Jharkhand Lockdown : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज की तबीयत मंगलवार की शाम  बिगड़ गई। इसके बाद चिकित्सकों ने मरीज की जांच कर उसे आवश्यक दवाएं दी। मरीज मरीज का इलाज किए जाने के बाद उसकी स्थिति बेहतर हुई।

कम पानी पीने के कारण हुई डिहाइड्रेशन की समस्या

जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने सिर में चक्कर आने की शिकायत डॉक्टरों से फोन पर किया था। इसके बाद एचएमसीएच के डॉक्टरों ने कोविड-19 वार्ड पहुंचकर संक्रमित मरीज की जांच की। जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि मरीज ने अपेक्षाकृत कम पानी का सेवन किया था। जिससे उसके शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या उत्पन्न हो गई थी। इसी कारण उसे सिर में चक्कर आने की शिकायत भी थी। मरीज की शिकायत को दूर करने के लिए डॉक्टरों ने उसे ओ आर एस का घोल पिलाया। साथ ही कुछ  और ओआरएस के पैकेट्स एवं चार बोतल पानी भी मरीज को दिया गया। डॉक्टरों के द्वारा मरीज मरीज का इलाज किए जाने के बाद उसकी स्थिति बेहतर हुई। डॉक्टरों के मुताबिक मरीज की स्थिति स्थिर थी। मरीज के स्वास्थ्य लाभ के लिए लगातार उसे दवाएं दी जा रही है।

वनपाल वनरक्षक प्रशिक्षण विद्यालय आइसोलेशन वार्ड के रूप में चिन्हित 

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक तैयारियों के क्रम में वनपाल संरक्षी प्रशिक्षण विद्यालय को हजारीबाग में एक और आइसोलेशन केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। इस संबंध में निदेशक वनपाल संरक्षी ने जिला प्रशासन को प्रशिक्षण विद्यालय हस्तगत कर दिया है। उपायुक्त उमेश प्रताप सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर हजारीबाग को कोविड-19 अस्पताल के मानकों के अनुरूप जरूरी आवासन सुविधा, खानपान की व्यवस्था एवं उपलब्ध आधारित संसाधनों का उपयोग करते हुए आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों को पर्यवेक्षक तथा अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी