नगर निगम के सफाईकर्मियों को भी मिले 50 लाख की बीमा का लाभ

- भारतीय कामगार यूनियन ने नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन हजारीबाग भारतीय कामगार यूनियन के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:33 PM (IST)
नगर निगम के सफाईकर्मियों को भी मिले 50 लाख की बीमा का लाभ
नगर निगम के सफाईकर्मियों को भी मिले 50 लाख की बीमा का लाभ

- भारतीय कामगार यूनियन ने नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग: भारतीय कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक कुमार वाल्मिकी ने नगर निगम आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह से सभी सफाईकर्मी के लिए 50 लाख की बीमा कराने की मांग की है। नगर आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में विवेक वाल्मिकी ने कहा है कि गरीब पैकेज के अंतर्गत कोविड 19 में लगे कर्मचारियों के लिए 50 लाख रूपये तक की इंश्यारेंस की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है। नगर निगम के सफाईकर्मी भी दूसरे कोरोना योद्धाओं की तरह क्षेत्र में कोविड 19 की रोकथाम को लेकर साफ-सफाई का कार्य कर सीधे तौर पर जोखिम उठाने का काम करते हैं। अत: सफाईकर्मियों का भी प्रधानमंत्री के उक्त योजना के तहत बीमा कराया जाए। ताकि किसी भी अवांछनीय परिस्थिति में सफाईकर्मी या उसके परिवार की आर्थिक मदद की जा सके। वहीं कर्मियों को वैसे पीपीई किट या अन्य सुरक्षात्मक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की जिसे पहनकर सफाईकर्मी अपना कार्य कर पाएं। गौरतलब है कि वर्तमान में निगम प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए पीपीई किट पहनकर साफ-सफाई आदि कार्य करने में परेशानी होती है।

chat bot
आपका साथी