समर कैंप में बच्चों ने किया धमाल

रामगढ़ : शहर के चट्टी बाजार स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर के समीप फिल्मी ऐरोबिक डांस संस्था एंड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 09:12 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 09:12 PM (IST)
समर कैंप में बच्चों ने किया धमाल
समर कैंप में बच्चों ने किया धमाल

रामगढ़ : शहर के चट्टी बाजार स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर के समीप फिल्मी ऐरोबिक डांस संस्था एंड म्यूजिक क्लासेज की ओर से शुक्रवार को बच्चों के लिए निश्शुल्क दस दिवसीय डांस एंड म्यूजिक समर कैंप का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच शुभारंभ किया गया। समर कैंप का उद्घाटन संस्था के निदेशक अनिल राज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर किया। उन्होंने कैंप में आए बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि समर कैंप में डांस, संगीत, गिटार, आर्ग, पेड, नाल, तबला, ड्राइंग, पें¨टग, शास्त्रीय संगीत आदि सिखाएं जाएंगे। यह कैंप दस जून तक नि:शुल्क चलता रहेगा। इस कैंप का उद्देश्य है कि गरीब, बच्चों को भी जीवन के बेहतरीन पल मिल सके। साथ ही जीवन में कई बेहतरीन सिख भी उन्हें मिल सके। कहा कि कैंप में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाना है। इसमें स्थान पाए बच्चों को अंतिम दिन संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर व उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। समर कैंप में बच्चों ने जमकर पहले दिन मौज-मस्ती करते हुए धमाल मचाए। उनके साथ बच्चों के माता-पिता भी शामिल होकर आनंदित हुए। इस दौरान शिक्षक सतीश कुमार, गणे, चंदन, संजू बाबा, रतन, प्रिया रानी, विक्की कुमारी, रितू कौर, आइशा कुमारी, कुमकुम कुमारी, सखी कौर, मनीषा कौर, ऋतु राज, आर्यन कुमार दीप, देव कुमार, यश कुमार, नीरज कुमार, रतन कुमार कोठारी, सुमित अग्रवाल, सागर अग्रवाल, आनासु कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, बच्चे व अभिभावकगण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी