Lok Sabha Polls 2019: यहां इस नेता ने कहा था, जमीन पर भाषण सुनने वाले जमींदार

Lok Sabha Polls 2019. हजारीबाग में शुरुआत में राजा रामगढ़ का वर्चस्व लगभग 20 वर्षों तक रहा। बाद में कांग्रेस के दामोदर पांडेय ने खाता खोल कर रामगढ़ राज के किले को ध्वस्त कर दिया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 12:27 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 12:27 PM (IST)
Lok Sabha Polls 2019: यहां इस नेता ने कहा था, जमीन पर भाषण सुनने वाले जमींदार
Lok Sabha Polls 2019: यहां इस नेता ने कहा था, जमीन पर भाषण सुनने वाले जमींदार

हजारीबाग, [प्रमोद]। हजारीबाग संसदीय लोकसभा का चुनावी परिदृश्य काफी रोचक रहा है। यहां हेलीकॉप्टर से लेकर साइकिल और बाद में पदयात्रा के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने का अजब-गजब इतिहास रहा है। आम चुनाव की शुरुआत में राजा रामगढ़ का वर्चस्व लगभग 20 वर्षों तक रहा। बाद में कांग्रेस के दामोदर पांडेय ने खाता खोल कर रामगढ़ राज के चुनावी किले को ध्वस्त कर दिया।

इसके बाद प्रो. यदुनाथ पांडेय ने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई और मतदाताओं के बीच अपने करिश्माई व्यक्तित्व को स्थापित किया। लोगों को ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस के किले को ध्वस्त करना आसान नहीं होगा, लेकिन, डॉ. पांडेय ने पहली बार भाजपा की झोली में यह सीट डालकर एक नया इतिहास रचा। इसके पहले राजा रामगढ़, कांग्रेस और जनता पार्टी जैसे दलों का बोलबाला रहा था।

अपने भाषण में डॉ. यदुनाथ पांडेय अक्सर कहा करते थे कि जो भी श्रोता उनका भाषण जमीन पर बैठकर सुन रहे हैं, वे जमींदार हैं और वे मतदातारूपी जमींदार के चौकीदार हैं। अनन्दा कॉलेज के मैदान में उनके दिए गए इस भाषण की चर्चा आज भी की जाती है। डॉ. पांडेय यह कहते थे कि वे 50 मिनट की कक्षाएं लेते हैं लेकिन आज मतदाताओं के बीच वे कक्षा नहीं ले रहे बल्कि परीक्षा दे रहे हैं।

जहां भी जाते, वहीं 10-20 युवक उन्हें रोक लेते। वे वहीं रुक कर भाषण देना शुरू कर देते थे और युवकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते थे। उनका कार्यकाल काफी छोटा रहा। लेकिन, भाजपा की जो चुनावी नींव उन्होंने डाली, उसपर आज भाजपा सरपट दौड़ रही है।

chat bot
आपका साथी