अनंत चतुर्दशी पर निकली भव्य शोभायात्रा

हजारीबाग : जैन समाज के पर्यूषण महापर्व का मंगलवार को समापन हो गया। दशलक्षण पर्व के समापन और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Sep 2017 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 05 Sep 2017 07:44 PM (IST)
अनंत चतुर्दशी पर निकली भव्य शोभायात्रा
अनंत चतुर्दशी पर निकली भव्य शोभायात्रा

हजारीबाग : जैन समाज के पर्यूषण महापर्व का मंगलवार को समापन हो गया। दशलक्षण पर्व के समापन और अनंत चतुर्दशी पर समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा स्थानीय बाडम बाजार दिगंबर जैन मंदिर से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बड़ा बाजार जैन मंदिर पहुंची। वहां दशलक्षण तेरह दीप महामंडल विधान का समापन हुआ।

तत्पश्चात शोभायात्रा व पालकी प्रमुख मार्गों से होते हुए केबी महिला कॉलेज के सामने स्थित पांडुकशिला पहुंची। वहां सामूहिक रूप से भगवान जिनेंद्र का मलशाभिषेक किया गया तथा शांति धारा का कार्यक्रम हुआ शोभायात्रा में जैन युवा परिषद की भजन मंडली की प्रस्तुति हो रही थी। साथ ही भगवान महावीर स्वामी का जयघोष हो रहा था। पुरष श्वेत वस्त्र में और महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण किए हुए थीं। संध्या समय भव्य महाआरती और दोनों मंदिरों में भजन कार्यक्रम हुआ। इससे पहले पर्यूषण पर्व के समापन के दिन उततम ब्रह्माचर्य धर्म पर पंडित राजेंद्र जी का प्रवचन हुआ। समाज के अध्यक्ष धीरेंद्र सेठी और महामंत्री पवन अजमेरा ने इस अवसर पर समाज के लोगों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी