खुदाई में मिले अवशेषों का होगा संरक्षण

By Edited By: Publish:Sat, 12 May 2012 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 12 May 2012 10:21 PM (IST)
खुदाई में मिले अवशेषों का होगा संरक्षण

हजारीबाग : सदर विद्यायक सौरभ नारायण सिंह प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए। सेखा बड़ासी गांव में खुदाई में मिली मूर्तियों को संरक्षित करने की बात कही।

विधायक ने कहा कि पर्यटन मंत्री से बात कर इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। उन्होंने सेखा गांव में विधायक मद से बनाई जाने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास करते हुए पूरे गांव में डोर-टू-डोर परिभ्रमण किया और मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली। विधायक ने कहा कि पूरे क्षेत्र को एजुकेशन हब के रुप में तब्दील कर शिक्षा की मशाल जलाई जाएगी। उनके साथ वीरेंद्र कुमार सिंह, गोविंद राम, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह समेत कई लोग थे। मौके पर राजेंद्र मेहता के नेतृत्व में सरोज प्रसाद, फुलचंद कुमार,उर्मीला देवी, वासुदेव समेत कई लोगों ने कांग्रेसी की सदस्यता ली।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी