समिति ने लिया जेपी कारा का जायजा

हजारीबाग : विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति ने रविवार को जेपी कारा का जायजा लेकर कई बिंदुओं पर क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 09:41 PM (IST)
समिति ने लिया जेपी कारा का जायजा
समिति ने लिया जेपी कारा का जायजा

हजारीबाग : विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति ने रविवार को जेपी कारा का जायजा लेकर कई बिंदुओं पर कारा प्रशासन से जवाब मांगा है। संकल्प समिति में सिल्ली विधायक अमित महतो, मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल व बड़कागांव विधायक निर्मला देवी शामिल थीं।

बंदियों से मुलाकात कर समिति ने समस्याओं को जाना। जेल में मिलने वाली सुविधा का निरीक्षण भी किया। जेल गेट पर कैदियों से मिलने आने वाले लोगों से जेल गेट पर सिपाहियों द्वारा पैसे वसूल करने की शिकायत सामने आई है। सदस्यों को बंदियों ने आवेदन सौंपते हुए बताया कि हर तीन माह पर आजीवान कारावास पूरा करने वाले बंदियों के पुनरीक्षा होती थी लेकिन सात माह बाद भी इनके द्वारा पुनरीक्षा नहीं की गई है। बंदियों ने अन्य जेलों की तरह हजारीबाग में भी केबल की सुविधा उपलब्ध कराने, बंदियों से अवैध पैसे की वसूली,भोजन में कटौती के साथ साथ मुलाकाती में असुविधा से सम्बंधित मांग रखा। इससे पूर्व विधानसभा की यह समिति जिला प्रशासन के साथ बैठकर कर अन्य विषयों पर जानकारी ली। डीडीसी सहित कल्याण, शिक्षा, मनरेगा, एसबीएम सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारी बैठक में शामिल थे। करीब दो घंटे की बैठक के बाद टीम यहा से रवाना हुई। जेपी कारा टीम गरीब सुबह नौ बजे पहुंची थी। समिति के सदस्यों का स्वागत जेल परिवार की ओर से किया गया। इसके निदान की पहल करने का आग्रह भी समिति के सदस्य विधायकों से किया।

chat bot
आपका साथी