शिविर में दी जा रही निरोग रहने की शिक्षा

हजारीबाग : कटकमसांडी के जलमा में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि आयुर्वेद द्वारा योग शिविर का आयोजन

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 06:55 PM (IST)
शिविर में दी जा रही निरोग रहने की शिक्षा
शिविर में दी जा रही निरोग रहने की शिक्षा

हजारीबाग : कटकमसांडी के जलमा में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि आयुर्वेद द्वारा योग शिविर का आयोजन कर लोगों को निरोग रहने की शिक्षा दी जा रही है। योग प्रचारक संजीव ने मंगलवार को जलमा में दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का उद्घाटन किया गया।

मौके पर लोगों को आयुर्वेद के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शामिल हो रहे हैं। पतंजलि के जिला प्रभारी दीपक संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है। योग ही एक ऐसा माध्यम से जिससे निरोग काया और शांति को प्राप्त किया जा सकता है। योग पूरे विश्व को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। शिविर में अनिल साव, दिलीप साव, राजेश कुमार, रामअवतार साव, अजय साव, सौरभ कुमार, जगत प्रसाद, आर्यण कुमार, मयंक, सुधांशु रोशन, लकी, रिया, बालेश्वर साव, आकाश कुमार व स्वीटी सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी