जमीन माफिया का उत्पात, महिला को घर से घसीटकर निकाला

कटकमसांडी : पेलावल ओपी क्षेत्रांतर्गत रोमी में जमीन माफिया ने जमकर उत्पात मचाते हुए न केवल घर को तहस

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 06:49 PM (IST)
जमीन माफिया का उत्पात, महिला को घर से घसीटकर निकाला

कटकमसांडी : पेलावल ओपी क्षेत्रांतर्गत रोमी में जमीन माफिया ने जमकर उत्पात मचाते हुए न केवल घर को तहस नहस कर दिया, बल्कि घर में सो रही महिला को बाल पकड़ कर घसीटते हुए घर से बाहर निकालकर जमकर पिटाई भी की। महिला ने उक्त उत्पातियों पर बदतमीजी का आरोप भी लगाया है। पीड़िता ने पेलावल ओपी को घटना के बाबत सूचना भी दी। मगर जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जमीन माफिया अपना काम कर भाग चुके थे। बाद में पीड़िता शहनाज खातुन (पति वारिस खान) ने पेलावल ओपी में लिखित आवेदन दिया। आवेदन में राहत खान, मुस्लिम खान, हातिम खान, जहांगीर खान, पाले खान, जावेद खान, मो. कलीम अंसारी, कुंदन पाठक, शहजाद खान, पप्पू सोनी, आदित्य सोनी, मो. निसार उर्फ टिमिल, मो. रेयाज अंसारी सहित 40-50 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। आवेदन में बताया गया है कि घर में तोड़ फोड़ और दहशत फैलाने का काम जमीन माफिया अकील खान के इशारे पर की गई है। पीड़िता शहनाज खातून ने बताया कि यह जमीन रोमी चौथा में है, जिसका खाता नं. 01, प्लॉट नं 17 और रकबा 2.38 जमीन पंजी-2 में दर्ज है और जिसका रिटर्न भी 1954 में दादी के नाम से दाखिल है। इस जमीन पर एक साल पूर्व दो कमरे बनाकर रह ही थी। एक कमरे मे गैराज का सामान रखे थे। मेरे पति वारिस खान गैरेज चलाते हैं। घटना के समय वह घर पर नहीं थे। इसके बाद मिल्लत कॉलोनी के अकील खान ने जमीन पर दावा प्रस्तुत करते हुए एलआरडीसी के पास केस कर दिया। अभी मामला चल ही रहा है और कब्जा दिखाने के लिए भू- माफिया द्वारा यह उत्पात मचाया गया है।

chat bot
आपका साथी