बरही अनुमंडलीय अस्पताल में बढ़ाया जाएगा संसाधन

बरही : बरही अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण शनिवार संध्या को सीएस सह प्रभारी आरडीडी डॉ हिमांशु भूष

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 09:35 PM (IST)
बरही अनुमंडलीय अस्पताल में बढ़ाया जाएगा संसाधन

बरही : बरही अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण शनिवार संध्या को सीएस सह प्रभारी आरडीडी डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने किया। मौके पर प्रसव कक्ष, आपातकालीन कक्ष, लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल गंदगी को देख नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि साफ-सफाई से कोई समझौता नहीं होगा। वहीं झाडू खुद उठाकर उपस्थित सफाई कर्मी को अच्छी तरह साफ सफाई करने के लिए प्रेरित किया व अपनी मौजूदगी में सफाई करवाया। वहीं अस्पताल का बरामदा को ठीक करवाने, अस्पताल में जगह जगह गमला लगाने, नियमित साफ सफाई पर बल देने को कहा। उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में अस्पताल में काफी सुधार हुआ है उसे और भी बेहतर बनानी है। वहीं सभी चिकित्सकों को बरही मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बरही अस्पताल में संसाधनों की कमी को दूर किया जाएगा। अनुमंडलीय अस्पताल में सीजिरियन कार्य को नवंबर माह के अंत तक शुरु कर दिया जाएगा। सभी उपस्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव का कार्य सुनिश्चित किया जाना है। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि फिलहाल बरही के 18 में से 10 उपस्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव का कार्य हो रहा है। मौके पर उपस्थित चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ भैरव शंकर अग्रवाल, लिपिक विनय कुमार सिन्हा आदि के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी