बिजली शिविर में नहीं पहुंचे लोग, बकाएदारों पर होगी कार्रवाई

केरेडारी : प्रति माह की तरह इस बार भी प्रखंड के विद्युत सब स्टेशन में 25 जुलाई को बिजली कनेक्शन व ब

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 06:19 PM (IST)
बिजली शिविर में नहीं पहुंचे लोग, बकाएदारों पर होगी कार्रवाई

केरेडारी : प्रति माह की तरह इस बार भी प्रखंड के विद्युत सब स्टेशन में 25 जुलाई को बिजली कनेक्शन व बकाया बिल भुगतान शिविर लगाया गया। इसमें एक हजार से ऊपर के

बकायेदारों को हर हाल में बिल का भुगतान करने की बात कही गई थी। इस बारे में विभाग के एसडीओ एस बनर्जी ने निर्देश दे रखा था की जो भी उपभोक्ता बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे उन पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है। बकाया बिल को लेकर प्रतिमाह 25 तारीख को शिविर लगाया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा यदि 10 हजार से ऊपर का बकाया है तो बिल के साथ 6 हजार का जुर्माना नहीं

देने पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है। इतना कुछ होने बावजूद शिविर में इक्के-दुक्के उपभोक्ता आते रहे। इस बारे में राजेश्वर राणा ने बताया की मात्र 30 हजार का कलेक्शन ही हो पाया है। जबकि जेई संजय कुमार महतो ने कहा की बिल नहीं देने पर अब सीधे कार्रवाई

होगी। मौके पर तुलसी तहतो, रामलाल महतो, राजु राणा, र¨वद्र तिवारी समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी