विद्यालय को आदर्श बनाने की मुहिम में जुटे प्रतिनिधि

प्रमुख नीलम कुमारी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक हुई, परंतु सर्वाधिक योगदान मुखिया शौकत खान का रहा। उन्ह

By Edited By: Publish:Fri, 06 May 2016 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 09:30 PM (IST)
विद्यालय को आदर्श बनाने की मुहिम में जुटे प्रतिनिधि

प्रमुख नीलम कुमारी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक हुई, परंतु सर्वाधिक योगदान मुखिया शौकत खान का रहा। उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों के साथ कई बैठक कर पूरे विद्यालय को गंदगी तथा अतिक्रमण से मुक्त करने का कार्य आरंभ किया जो कि महज कुछ माह के प्रयास में ही फलीभूत हो गया। सामजंस्य बैठाकर उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, अभिभावक व दुकानदारों को विकास के लिए प्रेरित किया। वर्तमान में बाहरी हस्तक्षेप से बचने के लिए पूरे परिसर को कंटिला तार से घेर दिया गया। साथ ही परिसर के सफाई अभियान को चलाकर सालों से पसरी गंदगी को दूर किया गया। साथ ही अतिक्रमण आदि से बचने के लिए दुकानदारों को ही जवाबदेही दी गई। दुकानदारों के सहुलियत के लिए मुखिया ने डस्टबीन देने की बात कही। उन्होंने विधालय को आदर्श बनाने का प्रण किया है।

--------

चिकित्सक भी कर रहे विशेष प्रबंध

विधालय के पूर्ववर्ती छात्र डा. रामानुज ने भी विद्यालय की सूरत बदलने का प्रयास किया है। उन्होंने विद्यालय को हर संभव सहायता पहुंचाने का काम आरंभ किया है। इस कड़ी में उन्होंने उपायुक्त मुकेश कुमार से भेंटकर विद्यालय से जुडी समस्याओं को सामने रखा। उन्होंने उपायुक्त व विद्युत विभाग के अभियंता से बात कर शुक्रवार को विद्यालय में विद्युत कनेक्शन कराया। कहा कि विद्यालय के लिए काफी कुछ करना है। इसके तहत बच्चों के लिए झूला तथा पूरे परिसर पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी देने का वायदा किया। चिकित्सक के इस प्रयास की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा हो रही है।

chat bot
आपका साथी