उपद्रवियोंको करें गिरफ्तार : चिकित्सक

हजारीबाग : सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद शुक्रवार को हुए हंगामें, तोड़फोड़ व चिकित्सक के साथ दु‌

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 07:41 PM (IST)
उपद्रवियोंको करें गिरफ्तार : चिकित्सक

हजारीबाग : सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद शुक्रवार को हुए हंगामें, तोड़फोड़ व चिकित्सक के साथ दु‌र्व्यवहार को लेकर चिकित्सकों ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस दौरान चिकित्सकों ने एक स्वर में कहा कि आए दिन चिकित्सकों के साथ दु‌र्व्यवहार की घटना होती रहती है। खास कर सदर अस्पताल के चिकित्सकों के साथ इस तरह की घटना अधिक होती है। इसलिए प्रशासनिक स्तर पर अस्पताल के चिकित्सकों को ड्यूटी के दौरान सुरक्षा मुहैया कराते हुए इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। मौके पर अस्पताल के सभी चिकित्सक समेत कई चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी