स्वास्थ्य मेला में पहुंचे 13 हजार लोग

इचाक : आरोग्यम मेला के दूसरे दिन लोगों खासी भीड़ रही। लगभग 13 हजार लोग स्वास्थ्य मेला में पह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 05:43 PM (IST)
स्वास्थ्य मेला में पहुंचे 13 हजार लोग
स्वास्थ्य मेला में पहुंचे 13 हजार लोग

इचाक : आरोग्यम मेला के दूसरे दिन लोगों खासी भीड़ रही। लगभग 13 हजार लोग स्वास्थ्य मेला में पहुंचे। मलेरिया, एड्स-एचआइवी, पोलिया, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा, यक्ष्मा, परिवार नियोजन, मधुमेह, कुष्ठ रोग, ओपीडी, दांत जांच, इएनटी, हड्डी जांच, स्त्री रोग जांच, शिशु रोग जांच समेत सभी स्टाल पर कमोबेस लोग जांच करवा रहे थे। आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन के काउंटर पर फार्म जमा लिया जा रहा था व परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच कर दवाइयां दी गई। इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को विभिन्न रोगों से संबंधित चिकित्सीय सलाह दी। मेले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और शौचालय पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर कलाकारों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चलचित्र के माध्यम से खुले में शौच से होने वाले नुकसान के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य मेला में पूर्व विधायक अमित यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण ¨सह, बीडीओ उषा ¨मज, चिकित्सा प्रभारी गिरीशचंद्र वर्मा, डॉ राणा ¨सह, थाना प्रभारी अकील अहमद,जदयू नेता बटेश्वर मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, झामुमो नेता मनोहर राम, इंद्रदेव मेहता, सीडीपीओ शिप्रा सिन्हा, रमेश कुमार, रत्नेश ¨सह, बीपीएम अनिता तिर्की,मनोज सिन्हा, मुखिया निर्मल कुमार, प्रबिल मेहता, बसंत मेहता, एएसआई संजय ¨सह, अनिल राम, शंकर सोनी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी