डायरिया नियंत्रण को ले मिला प्रशिक्षण

केरेडारी, हजारीबाग : प्रखंड के सामुदायिक भवन केरेडारी में सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा के तहत प्रखंड

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 09:39 PM (IST)
डायरिया नियंत्रण को ले मिला प्रशिक्षण

केरेडारी, हजारीबाग : प्रखंड के सामुदायिक भवन केरेडारी में सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा के तहत प्रखंड के सभी 113 सहिया सदस्यों को डायरिया रोकथाम के लिए प्रशिक्षण दिया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से डायरिया संबंधी कई जानकारिया दी गईं।

प्रशिक्षण को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार संजीव ने बताया कि प्रखंड में डायरिया नियंत्रण पखवारा गत 27 जुलाई से आगामी 8 अगस्त तक चलेगा। इसमें डायरिया नियत्रण को लेकर प्रखंड की सभी सहिया सदस्यों को डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। प्रशिक्षण में सहिया दीदी को डायरिया के रोकथाम के बारे में बताया गया। इस दौरान घर में ओआरएस घोल कैसे बनाएं? ओआरएस घोल कितना पिलाएं, जिंक दवा की खुराक कैसे बनाएं, जिंक की कितनी खुराक दें, ओरआरएस व जिंक के फायदे आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसके अलावा दस्त के दौरान क्या करें क्या ना करें आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई।

मौके पर हरिनारायण राय, राजाराम सिंह, राजीव रंजन,सहिया साथी जितनी देवी, पूनम देवी, सहिया नर्मदा देवी, उर्मिला देवी, किरण देवी, सोशिला देवी, सरिता देवी, यशोदा देवी, जिरा देवी, कौशल्या देवी,कविता देवी, सबिता देवी, सरस्वती देवी समेत दर्जनों सहिया उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी