पुलिस के नाम पर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

चौपारण : जीटी रोड पर पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चौपारण पुलिस ने

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 09:31 PM (IST)
पुलिस के नाम पर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

चौपारण : जीटी रोड पर पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चौपारण पुलिस ने मंगलवार को कई दस्तावेज सहित एक नकली इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। गिरोह का पर्दाफाश वाहन चालक के शिकायत पर हुई। मौके से पुलिस ने नकली सीआरपीएफ का इंस्पेक्टर आई कार्ड समेत आठ विभिन्न कार्ड बरामद किये गये हैं। इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, फोटो प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं। पकडे़ गये युवक की पहचान केवला के सच्जाद खान के रुप में की गई है। समाचार लिखे जाने तक बरही इंस्पेक्टर अवधेश सिंह मामले की जांच पड़ताल में जुटे थे।

कैसे हुआ खुलासा

दरअसल सोमवार देर रात्रि मछली लदी ट्रक जेएच 10 एक्यू- 2511 को महुदी क्षेत्र में बोलेरो सवार कुछ लोगों ने ओवरटेक कर रोक लिया था। अपने आप को पुलिस बताते हुए डराने और धमकाने के बाद चालक से 700 रुपये छीन लिये। रात में ही चालक ने हिम्मत दिखाते हुये थाने में आकर शिकायत की। सूचना पर त्वरित पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ किमी आगे जाकर एक लाईन होटल के पास छापेमारी की। पुलिस को देखते ही बोलेरो समेत अन्य लोग फरार हो इस दौरान एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। टीम में थाना प्रभारी सुरेश राम, मंजीत कुमार, जावेद अहमद, दिलीप सिंह का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी