उग्रवादी मामले में चार प्राथमिकी, तीन को जेल

कटकमसांडी : उग्रवादी मामले में गिरफ्तार चार लोगों पर कटकमसांडी कांड संख्या 62/15 भादवि के धारा 10, 2

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 08:26 PM (IST)
उग्रवादी मामले में चार प्राथमिकी, तीन को जेल

कटकमसांडी : उग्रवादी मामले में गिरफ्तार चार लोगों पर कटकमसांडी कांड संख्या 62/15 भादवि के धारा 10, 20, 30 व 38 यूपीए एसीटी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। इसमें नागेश्वर मेहता पिता भरत महतो, दीपक भुइयां पिता जुगल भुइयां व रंजन सिंह भोगता पिता टेकलाल सिंह भोगता को जेल भेज दिया गया है। वहीं हार्डकोर उग्रवादी महिला आशा उर्फ किरण का मलेरिया से ग्रसित होने के कारण सदर अस्पताल हजारीबाग में इलाज कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी