अखाड़ों को मिलेगा पुरस्कार, थाना से जारी होगा पहचान पत्र

मुख्य बिंदू 1. जुलूस को नियंत्रित करने के लिए चार स्थानों पर लगेगा मोबाईल बैरियर 2. मिलेगा नया

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 09:09 PM (IST)
अखाड़ों को मिलेगा पुरस्कार, थाना से जारी होगा पहचान पत्र

मुख्य बिंदू

1. जुलूस को नियंत्रित करने के लिए चार स्थानों पर लगेगा मोबाईल बैरियर

2. मिलेगा नया लाईसेंस आवेदन करने की आज अंतिम तिथि

3. सड़कों से हटाएं जाएंगे झंडा व झालर

4. सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो हजार जवान व पदाधिकारी नियुक्त

5. जिले में बनाएं गए है 220 पोस्ट

6. महिलाओं के लिए बनेगा अस्थायी शौचालय व बैठने की होगी व्यवस्था

7. सुल्ताना से छड़वा तक सड़कों से हटाएं जाएंगे अतिक्रमण

8. जुलूस मार्ग में जर्जर भवन व छत को लेकर प्रशासन सक्रिय

9. आपातकालीन सहायता के लिए कंट्रोल रुम सक्रिय

10. ऑन दि स्पाट सहायता के लिए वायरलेस प्वाईट

11. वनवे रहेगा जुलूस व झांकी का मार्ग

12. विभिन्न चौक चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरा

13. महिलाओं की सहायता के लिए महिला पुलिस की व्यवस्था

14. सादे वेश में तैनात रहेंगे पुलिस जवान

15. विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश

------------------

संस, हजारीबाग : रामनवमी महापर्व को लेकर एसपी आवास में गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में दर्जन भर से अधिक जनहित में प्रस्ताव पारित किए गए। जिसके आधार पर पूजा समिति, रामनवमी महासमिति तथा पुलिस प्रशासन संयुक्त रुप से काम करेगी। एसपी अखिलेश कुमार झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में दर्जन भर से अधिक शांति समिति के सदस्य, शहरी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले अखाड़ों के दर्जनों सदस्य व अध्यक्ष के साथ साथ बड़ी संख्या में महासमिति के सदस्य व आम लोग उपस्थित थे। इनके अलावा बैठक में ग्रामीण डीएसपी सतीशचंद्र झा, मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, सीसीआर एचएल रवि, प्रशिक्षु डीएसपी रमण कुमार तथा संजय कुमार उपस्थित थे। इसके अलावा महासमिति अध्यक्ष विशेष रुप से उपस्थित थे। बैठक परिचय के साथ प्रारंभ हुआ। कुल 15 विषयों पर सदस्यों ने मिलकर रणनीति बनाई। चर्चा के दौरान सभी निर्णय आम सहमति से लिए गए। बैठक में एसपी ने बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देने की घोषणा विभाग की ओर से की है। समितियों को 17 साल बाद पहली बार पुरस्कृत करने की योजना बनाई गई है। काली साव ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों तथा मोहल्लों व सड़कों पर लगाए गए विभिन्न समुदायों के झंडे व झालर हटाने की मांग की। कहा कि सुल्ताना से लेकर छड़वा डैम तक सड़क के दोनो ओर खंभे और अन्य की सहायता से झंडे व झालर लगाए गए। इन झंडों के कारण पूर्व में दो बार बड़ी घटना घट चुकी है। एसपी ने सभी संबंधित थाना प्रभारियों को नवमी संध्या तक स्वयं पहल कर झंडा हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा जुलूस मार्ग में आने वाले घर तथा जर्जर छतों पर भी निगाह रखने की बात कहीं गई। बैठक में पेलावल के मनीष ठाकुर, लोहसिंघना के जानकी महतो, मंडई के लल्लू यादव, मो. खालिद, सुल्ताना के राम स्वरुप पांडेय, पूर्व समिति अध्यक्ष राजकुमार यादव, समाजसेवी ललन प्रसाद, अभाविप के मनोज गुप्ता, मेयातू के आशिष दूबे सहित कई लोगों ने जनहित के मामले में कई विषय व मांग रखे। बैठक में महासमिति सचिव प्रकाश यादव, मुरारी यादव, शमशेर सिंह, भोला सिंह, विक्रम सिंह, बब्लू कुमार, गुलाम मोइनुद्दीन, क्यूम अहमद, इंस्पेक्टर केके महतो, थाना प्रभारी विश्वनाथ सिंह, राजीव रंजन, विजय करकेट्टा, अनिल कुजूर, बब्लू कुमार, सलाउद्दीन खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी