दो दिन में बीमारी से दो बच्चियों की मौत

संसू, बरही : बरही के सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांव कुटमा के मंगरा टोला में तेज बुखार से दो दिन में दो

By Edited By: Publish:Fri, 20 Mar 2015 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2015 08:38 PM (IST)
दो दिन में बीमारी से दो बच्चियों की मौत

संसू, बरही : बरही के सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांव कुटमा के मंगरा टोला में तेज बुखार से दो दिन में दो बच्चियों की मौत हो गई। वहीं कई लोग तेज बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीण इसे चिकन पॉक्स से मौत बता रहे हैं वहीं चिकित्सकों के जांच में कई लोग मलेरिया से पीड़ित पाए गए हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दोनों बच्चियों की मौत मलेरिया से हुई है। जैसे ही गांव में बीमारी की सूचना शुक्रवार की सुबह अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शशिशेखर प्रसाद सिंह को जैसे मिली। वे डॉ. सचिन कुमार व टीम के साथ गाव पहुंचे। यहा ग्रामीणों ने बताया कि मंगरा टोला निवासी रमना माझी की चार वर्षीय पुत्री खुशबू की मौत बुधवार रात में व उसकी छोटी पुत्री दो वर्षीय सुनीता की मौत गुरुवार की रात को गई। वहीं गांव में चिकित्सकों के दल को 16 लोग बीमार मिले। सभी को एंबुलेंस से बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहा सभी का इलाज जारी है। बीमार में ज्यादात्तर बच्चे व महिलाएं हैं। हालांकि किसी को भी चिकन पॉक्स नहीं पाया गया है। अस्पताल में 16 लोगों का का रक्त जाच किया गया जिसमें से महेश सोरेन 25 वर्ष व राजाराम हासदा का 5 वर्षीय पुत्र मनोज हासदा व 3 वर्षीय पुत्र वीरेन्द्र हासदा मलेरिया से पीड़ित पाया गया। डा. सचिन ने कहा कि चिकन पॉक्स से मौत की बात ग्रामीण कर रहे हैं। चिकन पॉक्स बीमारी को ध्यान में रखते हुए जाच की गई। कुछ ग्रामीणों को चिकन पॉक्स था जो ठीक होने के कगार पर है। फिर भी उन्हें दवा दी गई। बच्चियों की मौत मलेरिया या किसी अन्य बीमारी से भी हो सकती है। गाव पहुंचीं मेडिकल टीम में डॉ. सचिन कुमार के साथ एएनएम रिंकी कुमारी, वीभा कुमारी, लैब टेक्नीशियन विष्णु कुमार महतो, सहिया चिंता देवी, एंबुलेंस चालक मो. उस्मान अंसारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी