काम करके दिखाएं अधिकारी : सीपी

जासं, हजारीबाग : अधिकारियों को फाइलों के चक्रव्यूह में नहीं फंसना है। ऐसा देखा जाता है कि डीपीआर बना

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 08:35 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 03:58 AM (IST)
काम करके दिखाएं अधिकारी : सीपी

जासं, हजारीबाग : अधिकारियों को फाइलों के चक्रव्यूह में नहीं फंसना है। ऐसा देखा जाता है कि डीपीआर बनाते बनाते समय बीत जाता है। इस लिए समय जाया नहीं करना है और समय पर हर काम होना चाहिए। यह बातें झारखंड के नगर विकास, आवास, आपदा प्रबंधन तथा निबंधन मंत्री सीपी सिंह ने शनिवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इससे पहले मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा भी बैठक भी की। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार, प्रशिक्षु आइएएस जिशान कमर, एनडीसी राजीव कुमार, नप अध्यक्षा अंजलि कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव आदि शामिल थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि योजनाओं में भ्रष्टाचार और गड़बड़ियां मेरे संज्ञान में आती हैं तो उनकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वैसे मेरा मानना है कि केवल निलंबन पर्याप्त सजा नहीं है। इसके साथ साथ राशि की वसूली होनी चाहिए तथा काम भी पूरा होना चाहिए। हजारीबाग नगर भवन की बदहाली के बारे में कहा कि इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी वैसे मैंने उपायुक्त से कहा है कि कंवेंशन सेंटर के लिए प्रस्ताव दें। इसमें कई हॉल सहित पार्किंग की समुचित व्यवस्था होगी। नगर पर्षद कर्मियों के 10 माह से बकाया वेतन भुगतान के बारे में कहा कि रांची जाकर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करूंगा। वैसे इन्हें राजस्व संग्रहण बढ़ाना होगा। हजारीबाग की शहरी जलापूर्ति योजना के डीपीआर के बारे में कहा कि योजना मिलते ही फंड जारी करने की दिशा में पहल की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, अनिल सिन्हा, काली साव, अनुपम सिन्हा, राजेश खत्री, विजय वर्मा, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी