पैंथर क्लब ने जमाया एचपीएल पर कब्जा

जासं, हजारीबाग : हजारीबाग प्रीमियर लीग (एचपीएल) के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को पैंथर क्लब ने आर्यन

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 06:10 PM (IST)
पैंथर क्लब ने जमाया एचपीएल पर कब्जा

जासं, हजारीबाग : हजारीबाग प्रीमियर लीग (एचपीएल) के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को पैंथर क्लब ने आर्यन क्लब को रोचक मुकाबले में हरा कर कप कब्जा जमा लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर क्लब ने 20 ओवर में विशाल के शानदार 101 रन की मदद से 189 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए आर्यन क्लब 166 रन ही बना सकी। रोचक मुकाबले में पैंथर क्लब ने 13 रन से जीत हासिल की। आर्यन टीम की ओर से सबसे अधिक नाजीफ ने 75 रन बनाए। इससे पूर्व सीआरपीएफ कमांडेंट एमके सिंह ने मैच का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेलों से छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं। छोटे-छोटे अवसरों से ही खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलता है। एचपीएल के संयोजक विकास कृष्ण गहलौत ने कहा कि खेल व शिक्षा समाज के विकास के लिए बेहद आवश्यक है। गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। समाजसेवी विवेकानंद सिंह ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विनय कुमार ने इस प्रकार के आयोजनों में हर संभव सहायता देने का वादा किया। मौके पर ऋषभ गुप्ता आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी