आपराधिक घटनाओं पर लगाएं लगाम

संस, हजारीबाग : जिला मुख्यालय में आयोजित एसपी की मासिक समीक्षा सह अपराध समीक्षा बैठक में एसपी अखिलेश

By Edited By: Publish:Sat, 10 Jan 2015 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jan 2015 06:47 PM (IST)
आपराधिक घटनाओं पर लगाएं लगाम

संस, हजारीबाग : जिला मुख्यालय में आयोजित एसपी की मासिक समीक्षा सह अपराध समीक्षा बैठक में एसपी अखिलेश झा ने हर हाल में आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने का निर्देश दिया है। कहा कि संबंधित क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं में वहां के पदाधिकारी नपेंगे। पुलिस पदाधिकारियों को सूचना तंत्र मजबूत करने का सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी सुरत में दायित्वों को निभाने में कोताही नहीं बरते। वहीं लंबित मामलों पर थानावार समीक्षा करते हुए झा ने पदाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर मामले निष्पादित करने का निर्देश दिया है। लंबित मामलों की लंबी होती फेरहिस्त को लेकर बनाए गए नए थाने की उपयोगिता पर भी बल दिया। कहा कि ओपी का उद्देश्य आम लोगों तक अपनी पहुंच को और मजबूत करने के साथ साथ शांति पूर्वक बैठकर मामले का निपटारा करना भी है। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस गश्त तेज करने तथा ऐहतियात बरतने का भी निर्देश एसपी ने दिया है। बैठक में थाना स्तर से उपर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। जिले में बढ़ती चोरी की घटनाएं तथा यातायात को लेकर भी बैठक में एसपी गंभीर दिखे। बैठक में डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, सतीशचंद्र झा, अविनाश कुमार, एचएल रवि, इंस्पेक्टर केके महतो, राजीव रंजन, अवधेश सिंह, थाना प्रभारी विश्वनाथ सिंह, सलाउद्दीन खान, जितेंद्र कुमार आजाद, डीएन आजाद, नवलकिशोर प्रसाद सिंह, जयदीप टोप्पो, राजीव रंजन, यातायात के प्रभारी इंचार्ज कृष्णदेव सिंह, महिला थाना प्रभारी एमेलटीना एक्का सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

एसपी ने की आम लोगों से अपील

एसपी ने आम लोगों से शहर में अपराधिक घटना तथा यातायात व्यवस्था को लेकर सहयोग की अपील की है। कहा कि यातायात और आपराधिक घटनाओं में आम लोग पुलिस की सहायता कर सकते है। उन्होंने यातायात नियमों की पालन करने की भी अपील की।

chat bot
आपका साथी