भगहर व पत्थलगडा में हेलीकॉप्टर से आते हैं मतदानकर्मी

चौपारण : बरही विधानसभा का चौपारण प्रखंड सदैव राजनीति का केंद्रबिंदु रहा है। बात चाहे प्रशासन की हो

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 11:44 PM (IST)
भगहर व पत्थलगडा में हेलीकॉप्टर से आते हैं मतदानकर्मी

चौपारण : बरही विधानसभा का चौपारण प्रखंड सदैव राजनीति का केंद्रबिंदु रहा है। बात चाहे प्रशासन की हो अथवा राजनीतिक दलों की। सभी के लिए चुनाव के दौरान पूरे विधानसभा में इस प्रखंड को सेंटर प्वाइंट मानकर योजना की जाती है। इसका प्रमुख कारण प्रखंड के बड़ा होना माना जाता है। विधानसभा के कुल 318 बूथों में से 149 बूथ इस प्रखंड में हैं। प्रखंड में संप्रति एक लाख दस हजार के लगभग मतदाता हैं। वहीं उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहने के कारण प्रशासन द्वारा सभी बूथों पर शातिपूर्ण मतदान कराना भी चुनौती का विषय रहा है। इन बूथों में 78 सामान्य, 51 संवेदनशील, 20 अति संवेदनशील हैं। वहीं बीते लोकसभा चुनाव में भगहर पंचायत के बूथ नंबर 147, 148 व 149 व दैहर पंचायत के बूथ नंबर 5 ढोढिया व बूथ नंबर 6 पत्थलगडा में हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मियों को भेजा गया था। खबर है कि प्रशासन इस चुनाव में भी मतदान केंद्रों पर एयरड्राप के माध्यम से चुनाव संपन्न करायेगा। इसके अतिरिक्त चार केंद्रों का स्थल भी बदला गया है। इनमें से दो केंद्र अमरौल बूथ नंबर 29 का केंद्र आगनबाड़ी केंद्र व बूथ नंबर 3 चोरदाहा पंचायत भवन लोकसभा चुनाव में ही परिवर्तित हुआ। इनके साथ ही प्रामवि बेला केंद्र संख्या 37 व दादपूर बूथ संख्या 33 का मतदान केंद्र कमवि दादपुर में परिवर्तित करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी